पंजाब में मान सरकार ने युवाओं को अबतक दी 17 हजार से अधिक नौकरियां

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने युवाओं को नौकरी देने पर फोकस किया है. भगवंत मान सरकार ने अब तक 17313 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. जानकारी के मुताबिक, पंजाब की मान सरकार की ओर से 1 अप्रैल से अब तक 17 हजार से अधिक नौकरियां दी गई हैं. पंजाब सरकार करीब 5 महीने में 48 विभागों में 17313 नौकरियां दे चुकी है

सबसे ज़्यादा भर्तियां स्कूली शिक्षा विभाग में 4662 (DPI -EE) की गई हैं. वहीं, पुलिस विभाग में 4374 युवाओं को नौकरी मिली है. इसके अलावा लोकल बॉडी डिपार्टमेंट के MCs में 3600 भर्तियां की गई हैं.

जानकारी के मुताबिक, रेवेन्यू विभाग में 1091 नौकरियां दी गईं जबकि बिजली विभाग में 1097 युवाओं की भर्ती की गई है. मेडिकल कॉलेज में 697 भर्तियां और स्वास्थ्य विभाग में 520 भर्तियां की गई हैं. ऐसे में कुल 48 विभागों में 17313 नौकरियां दी गई हैं

बता दें कि आम आदमी पार्टी और भगवंत मान ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर पंजाब के युवाओं को रोजगार देने पर फोकस किया जाएगा. सरकार की ओर से इसको लेकर मास्टर प्लान भी बनाया जा रहा है. युवाओं को नौकरी देना पंजाब की मान सरकार की प्राथमिकता है.

Back to top button