पंजाब में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, एक साथ 3 मौ+तें

पंजाब में भीषण ठंड ने 3 लोगों की जान ले ली है। जानकारी के मुताबिक, ठंड के चलते से पटियाला में तीन लोगों की मौत हो गई। गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के नजदीक खंडा चौक से 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इसी तरह दूसरी मौत थाना पसियाना के गांव ढकड़बा में हुई, जबकि तीसरी मौत पटियाला जेल के विचाराधीन कैदी की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर की रात को ठंड के कारण बीमार पड़ने पर पटियाला जेल के विचाराधीन कैदी मोरिंडा निवासी गुरमीत सिंह (65) को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गत सुबह इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। बनूड़ में दर्ज एक मामले में वह 25 नवंबर से पटियाला जेल में बंद था।

जेल अधीक्षक वरुण शर्मा ने मौत की पुष्टि की है। इसी प्रकार सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पटियाला एस. एच.ओ. अमृतबीर चाहल के नेतृत्व में पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के बाद खंडा चौक में मिले शव को सरकारी राजिंदरा अस्पताल पहुंचाया। तय नियमों के तहत दोनों शवों को पहचान के लिए 72 घंटे तक यहां की मोर्चरी में रखा जाएगा। मौत की असली वजह तो पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी, लेकिन पुलिस के मुताबिक ये मौतें ठंड की वजह से हुई हैं।दोनों के शरीर पर कोई घाव आदि नहीं है। यहां कई बेघर लोग धार्मिक स्थलों के पास सड़क किनारे रहते हैं।

माहिरों की हिदायतें
इस बीच विशेषज्ञों ने खास हिदायत देते हुए कहा है कि बुजुर्गों और बच्चों को खासतौर पर ठंड से बचाने की जरूरत है। बुजुर्गों और बच्चों को यात्रा करने से बचना चाहिए। इसके अलावा गर्म पैरों और हाथों को गर्म कपड़ों से ढंकना चाहिए। स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होने पर तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लें।

Back to top button