पाकिस्तान में बढ़ा पेट्रोल-डीजल का काम, पढ़े पूरी ख़बर

पड़ोसी देश पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली के बीच वहां की सरकार ने अवाम पर एक और बड़ा बोझ डाल दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने रविवार सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो आज सुबह 11 बजे से लागू हो गई।

टीवी पर प्रसारित अपने संबोधन में वित्त मंत्री डार ने कहा कि सोशल मीडिया पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर अटकलों का बाजार है। “इस वजह से, हमें बाजार में कृत्रिम कमी की रिपोर्ट मिली है।” बता दें कि पिछली रात पेट्रोल की कीमतें बढ़ने की अफवाह में देशभर के पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं।

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती नई कीमतें
पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में अब पेट्रोल की कीमतें 249.80 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि हाई स्पीड डीजल की कीमतें 262.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं। नई दरों के अनुसार अब केरोसिन की कीमत 189.83 रुपये प्रति लीटर और लाइट डीजल की कीमत 187 रुपये प्रति लीटर हो गई है। केरोसिन और लाइट डीजल की कीमतों में 18 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।

Back to top button