लाखों में बिकता है इस जानवर का एक दांत, वजह जानकर चौंक जाएंगे

धरती पर एक से एक कीमती जीव-जंतु हैं. ग्रीन ट्री पाइथन दुन‍िया का सबसे महंगा सांप है, जो 3 करोड़ रुपये तक में बिकता है. तो सबसे महंगा कीड़ा स्टैग बीटल (Stag Beetle) है, ज‍िसकी कीमत 75 लाख रुपये तक है. लेकिन अगर हम कहें कि एक ऐसा जीव है, ज‍िसके दांत लाखों रुपये में बिकते हैं, तो आप यकीन करेंगे? आपके मन में एक ही ख्‍याल आएगा, शायद हाथी के दांत. जी हां, हाथी दांत काफी महंगे बिकते हैं. लेकिन इस जीव के दांतों की कीमत हाथी दांत से भी ज्‍यादा है. नाम जानकर आप चौंक जाएंगे.

हम बात कर रहे जंगली सूअर की. अपनी शक्ति, गति के कारण पुराने जमाने से ही जंगली सूअर पीछा करके शिकार करने के लिए जाने जाते हैं. यूपी-बिहार-झारखंड समेत कई इलाकों में अक्‍सर इन्‍हें देखा जाता है और कई बार इनके श‍िकार करने की खबरें भी सामने आती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके दांत अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में लाखों की कीमत में बिकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जंगली सूअर का सिर्फ एक दांत अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में 20 लाख रुपये तक में बिकता है.

दांत महंगे होने की वजह उनकी तस्‍करी
जिस तरह हाथी दांत महंगे होने की वजह उनकी तस्‍करी है, ठीक इसी तरह सूअर के दांत महंगे होने की भी यही वजह है. भारत पर इस पर पूरी तरह प्रत‍िबंध है. लेकिन विदेश में इनकी खूब तस्‍करी होती है.ऐसा माना जाता है कि इन दांतों का इस्‍तेमाल तंत्र मंत्र में खूब क‍िया जाता है. यही वजह है कि इनकी डिमांड काफी ज्‍यादा रहती है.

Back to top button