‘शादी से भरोसा उठ गया!’ महिला खोज रही पति, साथ रखना चाहती है मां-बाप
भारतीय परंपरा में लड़की की जब शादी होती है तो वो अपने पति के साथ ससुराल जाती है, जहां उसके सास-ससुर उसके साथ रहते हैं. पर समय बदलने लगा है और जो लड़कियां अपने माता-पिता की अकेली संतान हैं, वो चाहती हैं कि शादी के बाद उनके माता-पिता उनके साथ रहें, जिससे बुढ़ापे में वो उनकी देखभाल कर सकें. इसमें कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि माता-पिता की जिम्मेदारी लड़कियों की भी उतनी ही होती है, जितनी लड़कों की. अगर लड़कियां अपने मां-बाप का ख्याल रखना चाहती हैं, तो इसमें हर्ज नहीं है. पर समस्या तब खड़ी होती है जब वो सास-ससुर को तो दूर रखना चाहती हैं, पर अपने मां-बाप के साथ रहना चाहती है. ऐसी ही शर्त एक महिला (Woman controversial matrimonial post viral) ने भी रखी, जो शादी के लिए लड़का खोज रही थी. उसका प्रोफाइल वायरल हुआ तो उसे पढ़कर लोग भड़क गए. लोगों ने कहा कि ये देखकर ‘शादी से भरोसा उठ गया!’
फेसबुक पेज Neeche Se Topper पर हाल ही में एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया है. ये किसी महिला का प्रोफाइल है. निजता बनाए रखने के लिए उसके नाम से लेकर राज्य और शहर के नाम को छुपा दिया गया है. पर बाकी की डीटेल्स प्रोफाइल (Woman want to live with parents search husband) में नजर आ रही हैं. महिला की उम्र 39 साल का है और वो तलाकशुदा है. वो एक प्राइवेट स्कूल टीचर है जिसकी हाइट 5 फीट 2 इंच है. महिला ने प्रोफाइल में लिखा कि उसे नॉन वेज खाना पसंद है, घूमना-फिरना पसंद है और इसके साथ उसने अपने पति के अंदर होने वाली खुबियों का भी जिक्र किया.
सास-ससुर के लिए रखी ऐसी शर्त
उसे 34 से 39 साल तक की उम्र का पति चाहिए जो कम से कम 30 लाख रुपये सालाना कमाता हो. उसे ऐसा शख्स चाहिए जो उसे महंगे ब्रांड्स की चीजें दिलाकर सरप्राइज करे और उसे दुनिया की सैर करवाए. इन सारी शर्तों में कोई दिक्कत नहीं है, हर किसी को हक है कि वो अपने जीवनसाथी को लेकर ऐसे ख्याल बुने. पर समस्या वहां खड़ी हो रही है, जहां महिला ने माता-पिता को लेकर बात लिखी है. उसने लिखा कि वो फिलहाल अपने माता-पिता के साथ रह रही है और वो पूरी तरह उसपर डिपेंड हैं. इस वजह से शादी के बाद भी वो उन्हें साथ ही रखेगी. पर वो अपने सास-ससुर के साथ नहीं रहना चाहती क्योंकि उसे संयुक्त परिवार नहीं पसंद है. वो उन्हें अलग रखना चाहती है.
लोगों ने पोस्ट पर दी टिप्पणी
ये पोस्ट वायरल हो रहा है. इसे 500 से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं. अधिकतर लोगों ने उसे ट्रोल किया. एक ने कहा कि वो टीचर है, उसके बच्चों का तो भगवान ही मालिक है. एक ने कहा कि ऐसी महिला अलग रहने लायक ही है. वहीं एक ने कहा कि महिला 1.32 लाख रुपये सालाना कमाती है और उसे 5 स्टार होटल में घूमना है, वाह दीदी वाह!