महेंद्रगढ़ में अवैध कटाई की जांच करने गई वन विभाग की टीम पर हमला, ट्रैक्टर से गाड़ी की क्षतिग्रस्त
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/uiyoi-5.jpg)
महेंद्रगढ़ जिले में सरकारी विभागों की टीमों पर हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रविवार सुबह अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई की जांच करने गई वन विभाग की टीम पर गांव सोहला की पहाड़ियों में हमला कर दिया गया। हमलावरों ने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से टीम की गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि वन विभाग के कर्मचारियों ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
अवैध खनन की सूचना पर गई थी टीम
वन मंडल अधिकारी चंद्रगुप्त ने बताया कि सुबह छह बजे उनकी टीम पहाड़ी क्षेत्र में अवैध पेड़ों की कटाई की जांच करने पहुंची थी। वहां अवैध खनन के लिए खड़ी जेसीबी और कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मौजूद थीं। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, जेसीबी और ट्रैक्टर चालकों ने सरकारी गाड़ी को घेर लिया और हमला कर दिया।
112 नंबर पर दी गई सूचना, आरोपी फरार
हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने डायल 112 पर कॉल की। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए। इस घटना की शिकायत सतनाली थाना प्रभारी को भी दी गई है।
पहले भी हो चुके हैं हमले
गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमले हो चुके हैं। बिजली निगम की टीमों और नारनौल व कनीना में भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। वन विभाग ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि अवैध खनन और अवैध कटाई जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।