मैहर में मां शारदा मंदिर के पीछे 3 शव मिले, कंकाल के रूप में बदल चुकी हैं लाशें

मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में जंगल में तीन शव मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि एक महिला का शव और दो पुरुषों के शव जंगल में मिले हैं। सूचना पर एसपी सुधीर अग्रवाल और सीएसपी राजीव पाठक भी मौके पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक सीधी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस सीधी में मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रही है। आशंका है की लाश कई महीने पुरानी है। इसलिए शव कंकाल में तब्दील हो गए हैं।


 मृतकों ने ठंड में पहने जाने वाले गर्म कपड़े पहन रखे थे। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत की घटना ठंड के महीने में हुई होगी। तीनों ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, मैहर थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंचे।

Back to top button