मध्य प्रदेश में पशु चरा रहे बालक के हाथ में मोबाइल ब्लास्ट होने की घटना आई सामने..
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले में शहर से करीब 4 से 5 किलोमीटर दूर ज्ञानपुरा गांव में पशु चरा रहे 16 साल के बालक के हाथ में मोबाइल ब्लास्ट (Mobile Blast) हो गया। मोबाइल ब्लास्ट होने की वजह से बालक के हाथ में गंभीर चोट आई है। आसपास के रहने वाले लोग तुरंत बालक को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार कर बालक को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया है।
छाती में आई चोट
जानकारी के अनुसार ज्ञानपुरा गांव में युवक प्रकाश पिता गुड्डा सिंह अपने घर से एक किलोमीटर दूर पशु चराने गया था। बालक के हाथ में मोबाइल था जिसमें अचानक से ब्लास्ट हो गया। आसपास काम करने वाले लोगों ने जब बालक को देखा तो तुरंत गांव के लोगों को सूचना दी। सूचना मिले के बाद ग्रामीण प्रदीप यादव और अन्य बालक को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। मोबाइल ब्लास्ट की वजह से बालक की छाती में भी चोट आई है।