लुधियाना में मंदिर में चोरी: मूर्तियां खंडित की, 40 किलो सोने-चांदी के आभूषण चुराए
पंजाब के लुधियाना में चोरों ने आधी रात एक मंदिर में घुसकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने 40 किलो सोना-चांदी के आभूषण चोरी किए हैं। बदमाशों ने मंदिर की मुर्तियों को भी खंडित किया है।
लुधियाना में माता के मंदिर में चोरी की घटना हुई है। सुनेत रणधीर सिंह नगर स्थित श्री प्राचीन शीतला माता मंदिर में चोरों ने आधी रात गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर से माता के आभूषण, मंदिर की समस्त चांदी और नकदी चोरी की है। इसके अलावा मूर्तियों को भी खंडित किया है।
चोर मंगलवार-बुधवार आधी रात मंदिर में घुसे थे। मंदिर में सभी मूर्तियों के चांदी के मुकुट और अन्य आभूषण चोरी किए गए हैं। इसके अलावा माता की मूर्ति, शिवलिंग, गणेश जी की मूर्ति को खंडित किया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि आधी रात दो नकाबपोश चोर मंदिर में घुसे थे। चोरों के पास लोहे की रॉड थी। लोहे की रॉड से चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ा और जूतों के साथ मंदिर में दाखिल हुए।
पुजारी के अनुसार चोरों ने मंदिर के 19 किलो चांदी का छत्तर, माता की सोने की नथ और करीब 40 किलो चांदी अन्य आभूषण चोरी किए हैं। चोरी किए गए आभूषणों की कीमत लगभ 60 लाख रुपये है।