लुधियाना में माहौल तनावपूर्ण, जाम में फंसे लोग

लुधियाना में पी.आर.टी.सी. बस चालकों द्वारा जाम लगाने की खबर सामने आई है।दरअसल, पी.आर.टी.सी. बस ने स्कार्पियों को टक्कर मार दी, जिस कारण कार और बस चालक के बीच जमकर बहस हो गई। इस घटना के बाद बस चालकों द्वारा लंबा जाम लगाया गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। 

जानकारी के अनुसार घटना लुधियाना के ताजपुर रोड पर  की है। कार चालक का कहना है कि वह टिब्बा रोड से गोशाला रोड जा रहा था। जैसे वह ताजपुर चौक पहुंचा तो पीछे से आ रही पी.आर.टी.सी. की बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इतना ही नहीं बस कर्मचारी ने कार सवार को ही कसूरवार ठहरा दिया और बीच सड़क बस खड़ी कर दी। 

वहीं पीछे से आ रही बसों ने भी अपने साथी का साथ देते हुए बस सड़क में खड़ी कर दी, जिससे लंबा जाम लग गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चौक में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों से जांच की जाएं। 

Back to top button