खरमास में जरूर ध्यान रखें तुलसी से जुड़े ये नियम

जब सूर्य देव बृहस्पति की राशि यानी धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास की शरुआत हो जाती है। इस साल खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर 2023 से चुकी है। साथ ही इसका समापन 15 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इस बार खरमास की अवधि लगभग 1 महीने की रहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं खरमास में तुलसी से जुड़े कुछ काम जिन्हें करने से व्यक्ति को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है।

जरूर करें ये काम
खरमास में भगवान विष्णु का पूजा के दौरान उनके भोग में तुलसी दल जरूर डालें। साथ ही खरमास में तुलसी जी की पूजा करते समय उनके समक्ष घी की दीपक जरूर जलाएं और तुलसी की परिक्रमा करें। इससे मां लक्ष्मी साधक पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं।

न करें ये गलतियां
खरमास में तुलसी पर सिंदूर या कोई सुहाग से संबंधित सामग्री नहीं चढ़ानी चाहिए। इसके साथ ही तुलसी पर दूर्वा भी अर्पित न करें। ऐसा माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। खरमास में तुलसी को दीपदान, जल दान और धूपदान दिया जा सकता है, लेकिन अन्य किसी प्रकार की पूजा करना शुभ नहीं माना गया।

खरमास में तुलसी पूजा तो की जा सकती है, लेकिन तुलसी के पौधे को स्पर्श करना शुभ नहीं माना जाता। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से तुलसी का पौधा दूषित हो जाता है। इसलिए खरमास के महीने में तुलसी पूजन के दौरान इसे हाथ ना लगाएं और न ही इसके पत्ते तोड़ें।

ऐसे बचाएं अपनी तुलसी
खरमास में ठंड बढ़ने लगती है, जो तुलसी के पौधे के लिए सही नहीं है। ठंड के कारण तुलसी का पौधा मुरझा सकता है। ऐसे में अपनी तुलसी को एक पलते से कपड़े से ढक दें। ध्यान रहे कि ये कपड़ा साफ होना चाहिए। इस तरह आप अपनी तुलसी को ठंड की मार से बचा सकते हैं।

Back to top button