कठुआ में बकरियां चराने गए दो बच्चे गायब, कई दिन से लापता, 12 दिन बाद भी नहीं मिले; जांच में जुटी पुलिस

बिलावर के लोहाई मल्हार में बरात से लापता तीन लोगों की हत्या पर चल रहे बवाल और हंगामे के बीच कठुआ के हीरानगर में दो बच्चों के 12 दिन से लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों मढ़ीन तहसील की हरदो मुट्ठी ग्राम पंचायत से 27 फरवरी को बकरियां चराने निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे।
पुलिस लगातार इन्हें तलाशने में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार स्वारूदीन का बेटा दीन मोहम्मद (14) बकरियां चराने के लिए 27 फरवरी को घर से निकला था। कुछ दूर स्थित चचेरे भाई रहमत अली (11 ) के घर पहुंचा और उसे भी अपने साथ बकरियां चराने के लिए ले गया। शाम ढलते ही बकरियां तो घर पहुंच गईं, लेकिन दोनों किशोर घर नहीं पहुंचे।
दीन मोहम्मद के पिता स्वारूदीन बताते हैं कि पूरा परिवार बच्चों के लापता होने से चिंतित है। पंजाब, बिलावर और बसोहली में रिश्तेदारों के यहां भी पता कर लिया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्होंने सात मार्च को राजबाग थाना में दोनों बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के लोग लगातार पुलिस से बच्चों को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं।
बिलावर मामले को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन, तीनों शव का अंतिम संस्कार
उधर, बिलावर में तीन लोगों की हत्या के विरोध में लखनपुर, कठुआ, कीड़ियां गंडयाल और बसोहली में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया और पुतले फूंके। वहीं, मडून गांव में मृतक योगेश सिंह और ध्यौता गांव के दर्शन सिंह और वरुण ठाकुर के शवों का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
डीआईजी ने वीडीजी को सशक्त करने पर की चर्चाबिलावर में सोमवार को डीआईजी जम्मू-कठुआ-सांबा रेंज शिव कुमार शर्मा ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के साथ ही ऑपरेशनल तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) को सशक्त बढ़ाने और ह्यूमन इंटेलीजेंस को बढ़ाने को लेकर चर्चा की।