पाकिस्तान के कराची शहर में एक ही परिवार के 12 लोग डूबे समुद्र में…

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में शनिवार को हाक्सबे बीच पर तेज लहरों में बहकर दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के 12 लोग डूब गए.
इसे भी पढ़े: अब्बासी एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बने
एधी फाउंडेशन के फैसल एधी ने कहा ‘‘शुरू में एक परिवार के तीन सदस्य तेज लहरों में बह गए और परिवार के शेष सदस्य उन लोगों को बचाने की कोशिश करते हुए डूब गए.’’ एधी ने कहा ‘‘अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं.’’ ये लोग नजीमाबाद क्षेत्र के निवासी है.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कराची के तटीय क्षेत्रों में लोगों के डूबने की कई घटनाएं हुई हैं.





