कानपुर में डेंगू का कहर जारी, 800 पार हुई मरीजों की संख्या

कानपुर में डेंगू का कहर बुधवार को भी जारी रहा। 59 नए मरीज सामने आए, इनमें 13 बच्चे हैं। 23 को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। मरीजों की संख्या 800 पार कर चुकी है। दो दिन में ही 126 नए संक्रमितों से स्वास्थ्य विभाग भी हिल गया है। सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज उर्सला में मिले हैं। यहां पर 185 सैंपलों में 39 में डेंगू की पुष्टि हुई है जबकि जीएसवीएम की रिपोर्ट में 162 सैंपलों में 20 में संक्रमण मिला है। बुधवार की रिपोर्ट में ईशु (8), जुनैद (1), आरोही(5), अर्पणा (7), आयुष(3), विनय (7), आरुष (4), अर्जुन(7), पिंकी मिश्रा (8), उरूज फातिमा (8), जफर (2), आराधना (2), मानव (9) को भी डेंगू संक्रमण हुआ है। एसीएमओ डॉ.आरएन सिंह के अनुसार हैलट और उर्सला में डेंगू के आइसोलेशन वार्ड बढ़ा दिए गए हैं।

Back to top button