जम्मू-कश्मीर में मौसम को लेकर बड़ी ख़बर
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यहां एक तरफ जम्मू में मौसम साफ रहा और धूप भी खिली वहीं कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है।
बर्फबारी के चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ कश्मीर में आने वाले पर्यटक भी काफी खुश हैं। कई पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद उठाते और मस्ती करते देखा गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुछ ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।
विभाग के अनुसार 6 जनवरी के बाद मौसम में सुधार होगा। 7 से 10 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में सामान्य रूप से शुष्क मौसम रहेगा। विभाग के अनुसार 11 और 12 जनवरी को सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश एवं ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी। फिर 13 से 15 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा।