इंदौर में भाजपा नेता के घर हुई चोरी में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे..
लसूड़िया पुलिस फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है। आरोपित आधा किलो सोना, 10 लाख कैश सहित करीब 60 लाख रुपये का माल चुरा कर ले गए हैं। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में भी लिया है।
ग्राम अरंडिया निवासी सज्जनसिंह कुशवाह के घर में चोरी हुई थी। कुशवाह युवा मौर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं। बदमाश अलमारियां तोड़कर आधा किलो सोना सहित 10 लाख कैश ले गए। कुशवाह के घर के पास में भाइयों के मकान है। बताते है चोरों ने भाईयों व उनके स्वजन को बाहर से बंद कर दिया था। लसूड़िया पुलिस ने सोमवार को चोरी का केस दर्ज किया था।
कुशवाह ने पुलिस को बताया पत्नी और बहू पिपल्याहाना स्थित मायके गई थी। मां भाई के पास छोटी खुड़ैल चली गई थी। कुशवाह स्वयं रविवार शाम साले को छोड़ने ससुराल चले गए थे। सुबह करीब पांच बजे जीजा साले बंगले पहुंचे तो घर का ताला टूटा मिला। चोर आठ अलमारियों के ताले तोड़कर सामान चुरा कर ले गए थे। कुशवाह के मुताबिक घर के समीप ही भाईयों के मकान बने हुए है। चोरों ने सभी के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे।Supreme Court ने Delhi की AAP सरकार को लगाई फटकार, विज्ञापनों पर खर्च का मांगा हिसाब | KejriwalDelhi: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार को खूब फटकार लगाई. और पिछले तीन सालों में विज्ञापनों पर खर्च किए गए रुपयों का हिसाब तक मांग लिया. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को दो हफ्तों का वक्त भी दिया है. दरअसल ये पूरा मामला RRTS यानी कि रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना से जुड़ा है. दिल्ली सरकार ने RRTS परियोजना के निर्माण के लिए पैसे देने में असमर्थता जताई थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को जमकर फटकार लगाई
शहर के सभी इलाकों में वर्षा के दौरान चोरी की वारदातें बढ़ गई है। बाहरी इलाके खासतौर पर चोरों के निशाने पर रहते हैं। पुलिस के मुताबिक बारिश के वक्त बाग टांडा, धार और देवास के बदमाश शहर की तरफ आ जाते हैं। बाहरी क्षेत्र में तो चोर हाई-वे की तरफ रापी गाढ कर वारदात करते हैं।