हैदराबाद में यहां मिलेगा इनडोर स्काईडाइविंग का मजा, सिर्फ इतनी सी कीमत में पूरा होगा एडवेंचर का शौक
हैदराबाद: अगर आपको भी स्काईडाइविंग का आनंद उठाना है और आप स्काईडाइविंग का शौक रखते है, तो हैदराबाद के गांडीपेट इलाके में देश का पहला इनडोर स्काईडाइविंग खुल गया है, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाता है. साथ ही, यह सुनिश्चित करता है कि आप सुरक्षित तरीके से मजेदार वातावरण में स्काईडाइविंग का अनुभव लें.
भारत का पहला इनडोर स्काईडाइविंग
यह भारत में अपनी तरह का पहला इनडोर स्काईडाइविंग है. ग्रेविटीजिप में विमान से छलांग लगा कर स्काईडाइविंग नहीं करना होता है और न ही यहां कोई पैराशूट होगा. यह एक इंडोर स्काईडाइविंग है जहां एक शीशे का ग्रेविटी जोन बनाया गया है, जिसके अंदर हवा की मदद से ऐसा माहौल तैयार किया जाता है जिसमें आप स्काईडाइविंग का लुत्फ ले सकते हो.
ग्रेविटीज़िप के सुशील बताते हैं कि हम हर किसी के लिए उड़ान भरने के सपने को हकीकत में बदलना चाहते हैं. स्काईडाइविंग बेहद महंगी है और ज्यादातर लोगों के पास ट्रेनिंग और अनुभव नहीं होता है. ऐसे में हम उनके सपनों को हकीकत में बदलने के लिए इंडोर स्काईडाइविंग कराते हैं जोकि 40 मिनट तक होता है.
कैसे पहुंचे इंडोर स्काइडिविंग
यहां जाने के लिए आपको आउटर रिंग रोड का इस्तेमाल करना होगा. आप बस और ऑटो या अपने प्राइवेट वाहन से आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां आपको 2000 से 3000 तक रुपए चार्ज किए जाते हैं. ये दोपहर 12:30 बजे से रात 11:30 तक खुला रहता है.