हरियाणा में नए जिले बनने की कवायद हुई तेज, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

हरियाणा में नए जिलों, उप-मंडलों, तहसीलों और उप-तहसीलों के निर्माण की कवायद फिर से शुरू हो गई है। करनाल के असंध, हिसार के हांसी, सिरसा के डबवाली, गुरुग्राम के मानेसर और सोनीपत के गोहाना को लंबे समय से जिला बनाने की मांग चली आ रही है।

राज्य सरकार ने मंत्रियों की एक समिति का गठन किया है जो तीन महीने में जिले, तहसील और कस्बों की प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर अपनी रिपोर्ट देगी। विकास और पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता वाली समिति में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, राजस्व मंत्री विपुल गोयल और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल हैं।

वित्तीय आयुक्त राजस्व और अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन अनुराग रस्तोगी ने नई समिति के गठन के संबंध में आदेश जारी किए हैं। जरूरत पड़ने पर कुछ विधायकों को भी समिति में शामिल किया जा सकता है।

इसके अलावा, वित्त आयुक्त के प्रधान सचिव, राजस्व और विकास और पंचायत विभाग रिपोर्ट तैयार करने में समिति की सहायता करेंगे। हांसी और डबवाली फिलहाल पुलिस जिले हैं। इसलिए इनके सामान्य जिले बनने में कोई अधिक बाधा नहीं है। इसी तरह भिवानी के बवानी खेड़ा और रोहतक के कलानौर को उपमंडल बनाने की मांग लंबे समय से विचाराधीन है।

प्रदेश में आखिरी बार दिसंबर 2023 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कमेटी की सिफारिश पर 6 नए उपमंडल बनाए गए थे। इनमें मानेसर (गुरुग्राम), नीलोखेड़ी (करनाल), इसराना (पानीपत), छछरौली (यमुनानगर), नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़) और जुलाना (जींद) शामिल हैं।

Back to top button