सरकारी स्कूल परिसर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 7 गिरफ्तार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक सरकारी स्कूल में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया. ये सारा झगड़ा स्कूल परिसर में चल रहे मनरेगा योजना के सोशल ऑडिट के दौरान हुआ. जहां एक गांव के प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच विवाद के बाद झगड़ा शुरू हुआ.

घटना देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्र की है. जहां खुशहालपुर गांव में शुक्रवार को राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में मनरेगा स्कीम के सोशल ऑडिट के तहत सुनवाई हो रही थी. परियोजना प्रबंधन अधिकारी मनोज गैरोला अपनी टीम के साथ वहां मौजूद थे. स्कूल भी चल रहा था. बच्चे अपनी अपनी कक्षाओं में मौजूद थे.

दिल्ली में दहशत फैला रहे बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली दो हुए गिरफ्तार

तभी वहां पर सुनवाई के लिए आए एक गांव के वर्तमान ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के लोगों में आपसी कहासुनी होने लगी. और उसके बाद अचानक दोनों पक्षों के करीब 40-50 लोग एक दूसरे से भिड़ गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. झगड़े में दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोटें लगी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. जब पुलिस ने दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास किया तो, दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस टीम से मार-पीट शुरू कर दी. इस दौरान हमलावरों ने स्कूल में रखा सरकारी फर्नीचर आदि भी तोड़ दिया. खूनी संघर्ष देखकर स्कूल में मौजूद छात्रों में अफरा तफरी मच गई. बच्चे इधर-उधर भागने लगे.

इस घटना में ऑडिट टीम के तीन सदस्यों को भी गम्भीर चोटें लगी. बाद में पुलिस ने झगड़ा कर रहे सभी लोगों को हिरासत में ले लिया. इस संबंध में ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

गांव में तनाव के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. थाना सहसपुर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले लोगों के ख़िलाफ़ धारा 147/148/332/353/504/506 IPC, 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट और 7 पब्लिक प्रॉपर्टी डेमेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने मौका-ए-वारदात से बरामद साक्ष्य, सबूत और वीडियो के आधार पर अफजाल उर्फ जालू, इलियास अहमद, गुलफाम, हसन अली, फिरोज खान, नूर हसन और तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Back to top button