सामने आया विराट-अनुष्का की शादी का सबसे बड़ा राज, तो इस बजह से की है दोनों ने शादी !

पिछले कई दिनों से भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी के चर्चे हो रहे थे और अब इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है । दरसल इस सोमवार को दोनों ने इटली में शादी कर ली है और अब उनकी तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर आ चुकी है ।
मीडिया में आ रही ख़बरों में यह भी कहा गया है कि विराट कोहली अपनी शादी कि वजह से ही श्री लंका के खिलाफ हो रहे वन डे मैच से बाहर है ।
विराट और अनुष्का की शादी के अगले दिन ही हुआ उनके रिश्ते कहा बड़ा खुलासा :-
आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि अनुष्का की दादी ने ख़ुद बताया है कि लोग कह रहे हैं अनुष्का और विराट की मुलाक़ात अभी हाल ही में हुई लेकिन यह सच नही है । उन्होंने कहा कि ये झूठ है कि अनुष्का और विराट की पहली मुलाकात एक शैंपू के ऐड की शूटिंग के दौरान हुई थी बल्कि असल में विराट और अनुष्का दोनों एक दुसरे को बचपन से जानते थे । ये सबके लिए बेहद सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा है क्यूँकि पहले तो सब यही समझ रहे थे कि उनकी मुलाक़ात शैम्पू की ऐड के दौरान हुई थी ।
दादी ने एक और खुलासा यह भी किया है कि अनुष्का कोहली को बचपन से ही पसंद करती थी। दोनों हमेशा साथ में क्रिकेट खेला करते थे। दादी ने ये भी बताया कि अनुष्का और विराट के परिवारों के बीच काफी समय से संबंध हैं।
आपको बता दें कि विराट और अनुष्का शर्मा की शादी भारत से दूर इटली के गांव मिलान शहर के नजदीक बोर्गो फिनोशिटो रिजॉर्ट में हुई है. यह रिजॉर्ट इटली के मिलान शहर से लगभग 300 किलोमीटर दूर है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस रिजोर्ट को दुनिया की दूसरी सबसे महंगी टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। इटली के इस रिजोर्ट में अंगूर की खेती होती है। यह रिजॉर्ट एक वाइनयार्ड है
जैसा कि आज से पहले हम ये जानते है की विराट कोहली और अनुष्का की मुलाकात साल 2013 में एक शैंपू के ऐड की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों इसी के दौरान एक दूसरे के करीब आ गए और दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है। अब दोनों कि शादी भी हो गयी है
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोमवार को शादी के तुरंत बाद सोशल मीडिया में शादी कि तस्वीरे शेयर कि है उन दोनों ने शादी कि तस्वीरे शेयर करने के साथ एक दुसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने का वादा भी किया है ।