जूनियर कैफ के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, वीडियो किया शेयर

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भारत रत्न से सम्मानित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ के बेटे कबीर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, कैफ के बेटे ने जिस तरह का शॉट लगाया, उसे देखकर सचिन काफी खुश हुए। इस वीडियो को क्रिकेट फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि कई लोगों की प्रतिक्रियाए आ चुकी है।
बता दें कि जूनियर कैफ वर्चुअल मशीन के जरिए बल्लेबाजी कर रहे थे। जिसे देखकर सचिन काफी प्रभावित हुए और उन्होंने इसे फैंस के साथ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। सचिन का मानना है कि अगर कोई बच्चा खेल में रूचि रखता है तो छोटी उम्र से ही उसको खेल के प्रति जागरूक करना चाहिए।