फरीदाबाद में अवैध संबंध के शक में युवक को उतारा था मौत के घाट

फरीदाबाद जिले में दीपक हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस हत्याकांड के आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी कोई ओर नहीं बल्कि मृतक का दोस्त ही था।

बता दें कि थाना आदर्श नगर में दिलीप वासी गांव दिघावलिया जिला सिवान बिहार हाल आशियाना फ्लैट सेक्टर-62 बल्लबगढ़ ने एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसका भाई दीपक 16 दिसम्बर को घर से बाहर जाने की बोलकर गया था, जो घर वापस नहीं आया था। दिलीप की शिकायत पर थाना आदर्श नगर में 17 दिसम्बर को गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। 08 जनवरी को आशियाना फ्लैट की झाडियों से एक शव मिलने की सूचना मिली, जिसकी पहचान दीपक के रुप में हुई थी।

शिकायतकर्ता ने मुस्लिमों पर दीपक की हत्या बारे आरोप लगाया था। उसी इलाके में रहने वाले 14 लोगों पर हत्या के आरोप लगाए थे। जिस पर गहनता से कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक रमेश प्रभारी आपराध शाखा की टीम ने कड़ी मेहनत व प्रयास करके सोमवार को मामले में खुलासा करते हुए आरोपी करण पुत्र रामबाबू निवासी आशियाना फ्लैट सेक्टर-62 फरीदाबाद को काबू किया है।

करण से पूछताछ में खुलासा
मृतक दीपक व आरोपी करण आपस में दोस्त थे। आरोपी करण की दो पत्नियां है। मृतक दीपक का आरोपी की पहली पत्नी के साथ संबंध बारे आरोपी को शक था जिसके कारण आरोपी व मृतक की एक बार पहले भी आपस में कहासुनी हो चुकी थी। आरोपी करण ने मृतक दीपक को शराब पिलाकर नशे में मारने का प्लान कर सिर में चोट मारकर मफलर से गला दबाकर हत्या करके दीपक की लाश को झाड़ियों में डाल दिया। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Back to top button