DU में पढ़ाई होगी महंगी, आगामी सत्र में बढ़ेगी फीस; जानें कौन सा कोर्स कितना हो जाएगा महंगा

दिल्ली विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से पढ़ाई महंगी होने जा रही है। विश्वविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। बीटेक प्रोग्राम, पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड लॉ प्रोग्राम (बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी), इंटिग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटेप), विदेशी छात्रों के लिए, पीएचडी व एनसीवेब (नॉन कॉलेजिऐट महिला शिक्षा बोर्ड) में फीस बढ़ाई जाएगी। बीटेक कोर्स में तो अगले चार साल तक फीस बढ़ाने की तैयारी की गई है।

फीस संशोधन कमेटी की सिफारिशों को कुलपति की मंजूरी के बाद इसे शनिवार को होने जा रही कार्यकारी परिषद की बैठक में रिपोर्टिंग आइटम के रूप में रखा जाएगा। बीटेक के इस साल के फीस ढांचे पर नजर डालें तो फीस में वार्षिक आठ हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में बीटेक की फीस वार्षिक 2,16,000 है जिसे बढ़ाकर 2,24,000 किया जाएगा।

लॉ प्रोग्राम में वर्तमान फीस 1,90,000 है जोकि बढ़कर 1,99,700 हो जाएगी। एनसीवेब के बीए व बीकॉम प्रोग्राम में जो फीस 3200-3600 तक है, वह बढ़कर 7,130 रुपये तक हो जाएगी। इस तरह से विभिन्न पाठ्यक्रमों में बढ़ोतरी दो हजार से लेकर 9 हजार रुपये तक की है। डीयू की कार्यकारी परिषद के सदस्य अमन कुमार ने बताया कि इस फीस बढ़ोतरी को नियम 11जी के तहत कार्यकारी परिषद की बैठक में रिपोर्टिंग आइटम के रूप में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह से फीस बढ़ोतरी करना अनुचित है क्योंकि इससे निम्न वर्ग व उच्च मध्य वर्गीय छात्रों पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। डीयू एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है और यहां निम्न आय वर्ग वाले छात्र भी कम फीस में पढ़ पाते हैं लेकिन फीस बढ़ोतरी करने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ेगा। 

बीटेक पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न कार्यक्रमों की फीस संरचना में निरंतर वृद्धि ठीक नहीं है। छात्रों द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय को चुनने का एक कारण इसकी फीस संरचना है लेकिन हाल ही में दो वर्षों में विश्वविद्यालय ने उच्च फीस संरचना वाले पाठ्यक्रम शुरू किए हैं और उनमें भी वृद्धि शुरू हो गई है। विश्वविद्यालयों को स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए कहा जा रहा है जिससे केंद्रीय विश्वविद्यालयों का व्यवसायीकरण और निजीकरण हो रहा है। इस तरह से आर्थिक रूप से गरीब वर्ग के छात्र कहां जाएंगे।

बीटेक की चार साल तक बढ़ने वाली प्रस्तावित फीस
सत्र                फीस

2024-25    2,24,000
2025-26    2,35,200
2026-27    2,46,960
2027-28    2,59,310

रैगिंग करने पर विद्यार्थी का होगा निलंबन, डिग्री हो सकती है रद्द
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में एक अगस्त से शैक्षणिक सत्र 2024-25 का आगाज होने जा रहा है। डीयू प्रशासन नए सत्र में रैगिंग को रोकने के लिए एक बार फिर से सख्त रवैया अपनाएगा। इसके लिए प्रशासन ने दिशा-निर्देश तैयार किए हैं। रैगिंग करने पर न केवल छात्र का निलंबन बल्कि डिग्री भी रद्द हो सकती है। वहीं यूजीसी के दिशा-निर्देशानुसार 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग डे भी मनाया जाएगा।

डीयू में नए सत्र के दौरान छात्रों के लिए सुचारु व्यवस्था करने के लिए डीयू की प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक हुई। इसमें दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीयू के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में डीयू प्रशासन ने एक अगस्त से 10 अगस्त तक डीयू के उत्तरी परिसर व दक्षिणी परिसर में दो संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला किया है। वहीं रैगिंग का दोषी पाए जाने पर विद्यार्थी का कॉलेज से निलंबन व डिग्री तक रद्द हो सकती है। नए सत्र के एक माह तक ऐसी घटनाएं होने की ज्यादा आशंका रहती है। ऐसे में कॉलेजों व हॉस्टल में बाहरी लोगों की मनाही रहेगी। कॉलेज एंटी रैगिंग कमेटी बनाएंगे।  मालूम हो कि स्नातक के दाखिले शुरू नहीं हुए हैं, ऐसे में नए छात्रों को छोड़कर बाकी छात्रों के लिए एक अगस्त से शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है।

रैगिंग पर यहां करें संपर्क

कॉलेजों में शिकायत पेटी की व्यवस्था
24 घंटे का एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर : 180-1805522
नाॅर्थ कैंपस संयुक्त कंट्रोल रूम का नंबर : 011-27667221
साउथ कैंपस संयुक्त कंट्रोल रूम का नंबर : 011-24119832
पुलिस कंट्रोल रूम (उत्तरी जिला) : 011-23818614
112 नंबर पर पीसीआर वैन को फोन करें
हिम्मत एप का प्रयोग करें, कैंपस सिक्योरिटी व्हीकल, एसएचओ मौरिस नगर नंबर 8750870128
यूजीसी मॉनिटरिंग एजेंसी 09818044577


सादे कपड़ों में महिला पुलिस की रहेगी तैनाती
छात्रों के डर को खत्म करने के लिए कॉलेज के बाहर और डीयू के समूचे हिस्से में सादे कपड़ों में महिला पुलिस की तैनाती रहेगी। दिल्ली पुलिस कैंपस में अन्य स्थानों के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर नजर रखेगी। कॉलेजों में बाहर के व्यक्तियों पर पूर्ण तरीके से रोक रहेगी। हॉस्टल में बाहर के छात्रों को चेक करने के लिए नियमित और औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।

Back to top button