दिलजीत के शो में चोरों की मौज, बदमाशों ने उठाया भीड़ का फायदा, 17 लोगों के मोबाइल ले उड़े शातिर
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दौसांझ का नए साल के आगमन पर लुधियाना के पंजाब एग्रीकल्चर यूनिर्वसिटी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में हुए कन्सर्ट के दौरान चोरों के हौसले भी बुलंद रहे। अलग अलग जगहों से दिलजीत के शो देखने के लिए आए लोगों की भीड़ में चोरों ने करीब 17 लोगों के मोबाइल फोन उड़ा दिए। चोरों ने मोबाइल चोरी की वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि किसी को पता तक नहीं चला। जब पता चला जब शो खत्म हो चुका था और लोग मोबाइल ढूंढने के लिए इधर उधर हाथ मारते रहे। लोगों ने इसकी शिकायत थाना पीएयू की पुलिस के पास कर दी है। पुलिस के पास करीब 17 लोगों की शिकायतें आ चुकी हैं।
दिलजीत दोसांझ का शो दिल लुमिनाटी में आने और नए साल का जश्न मनाना कई लोगों को महंगा पड़ा। जहां महंगे दाम में टिकट लेकर शो देखने पहुंचे लोगों के चोरों ने महंगे मोबाइल फोन भी चोरी कर लिए। लोग शो के दौरान पूरी तरह से मस्ती में डूबे रहे, लेकिन जब शो खत्म हुआ और उसके बाद लोगों ने फोन निकाल कर देखने चाहा तो फोन गायब थे। जिसके बाद लोगों ने समारोह स्थल पर काफी तलाश की, लेकिन फोन नहीं मिले तो उन्होंने इसकी शिकायत थाना पीएयू के पास की। हालांकि दिलजीत के शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। जहां पंजाब पुलिस का सख्त पहरा था वहीं प्राइवेट सिक्योरिटी भी लगी हुई थी। इसके बावजूद भी 17 लोगों के फोन निकाल लिए गए। कई ऐसे लोग भी है जिनके फोन गुम हो गए या फिर चोरी हो गए उन्होंने शिकायत ही दर्ज नहीं करवाई।
गलत पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को ले गई पुलिस
दिलजीत के शो के दौरान जहां लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए प्रशासन की तरफ से करीब 15 जगह दी गई थी। पार्किंग स्थल आधे किलोमीटर से लेकर साढ़े तीन किलोमीटर तक दूरी पर थी। लोग शो में जाने की जल्दी में गाड़ियां इधर उधर पार्किंग लगाकर चल दिए। पुलिस की तरफ से पहले ही चेतावनी थी, लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी और गाड़ियां पार्किंग लगाकर चले गए। पुलिस की टोइंग वैन ने कई गाड़ियों को वहां से उठा लिया। जिस कारण लोगों को अपनी गाड़ियां ढूंढने में काफी परेशानी हुई। लोग अपने परिवारिक सदस्यों को इधर उधर लेकर घूमते रहे। जब लोगों को टोइंग वैन के बारे में पता चला तो लोग गाड़ी लेने के लिए पहुंचे। कई लोगों ने थाना पीएयू में शिकायत दर्ज करा दी कि उनकी गाड़ी चोरी हो गई है। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो करीब आठ लोगों की गाड़ियां अलग अलग जगहों से ढूंढ कर दी। कई ऐसे लोग थे जो बाहरी शहरों से या फिर राज्यों से आए हुए थे वह अपनी गाड़ी पार्किंग लगाकर भूल गए। जो काफी मशक्कत के बाद ढूंढी गई।
क्या कहती है पुलिस
थाना पीएयू के एसएचओ इंस्पेक्टर रविंदरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस के पास 17 शिकायतें आ चुकी है। शिकायतों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कई लोगों के फोन गिरे है मगर पुलिस की जो ड्यूटी है लोगों के फोन किसी तरह से ढूंढ कर दिए जाएंगे और फोन चोरी करने वालों का पता लगा लिया जाएगा।