दिल्ली में ऑटो-टैक्सी से सफर हुआ महंगा, इस रिपोर्ट में जानें किराए में कितनी हुई बढ़ोतरी ..

दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी किराए की नई दरें तय कर दी है। सरकार ने बुधवार को नई दरों को अधिसूचित किया। नई दरों के मुताबिक, ऑटो मीटर अब 25 रुपये के बजाय 30 रुपये से शुरू होगा और इसके बाद प्रति किलोमीटर किराया 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये वसूला जाएगा। यही नहीं लोगों को अब नॉन एसी टैक्सी के लिए शुरुआती न्यूनतम किराया 40 रुपये देना होगा और इसके बाद 17 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से चार्ज वसूला जाएगा। पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। वहीं एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा। ऑटो-टैक्सी चालक लंबे अर्से से दिल्ली सरकार से किराए में बढ़ोतरी किए जाने की मांग कर रहे थे। ऑटो-टैक्सी चालकों का कहना था कि ऐसे में जब सीएनजी पर उन्हें ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है तो किराए में भी बढ़ोतरी की जानी चाहिए। दिल्ली सरकार ने किराए में बढ़ोतरी करने का यह फैसला एमसीडी चुनाव के बाद लिया है। यह बढ़ोतरी ऐसे वक्त में की गई है जब लोग पहले ही महंगाई की तगड़ी मार झेल रहे हैं। हाल ही में दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई थी। 

Back to top button