दिल्ली एनसीआर में आम जनता को लगा महंगाई का एक और झटका, एक बार फिर बढ़े दूध के दाम बढ़ा..

दिल्ली एनसीआर में आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। मदर डेयरी ने एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। यह कीमतें सोमवार से प्रभाव हो जाएंगी। इस साल दिल्ली एनसीआर में चौथी बार दूध की कीमत बढ़ाई गई हैं।

मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध पर एक रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोत्तरी की है। वहीं, टोकन वाले दूध पर दो रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाई है। दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी कंपनी सबसे ज्यादा दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनी में से एक है। वहीं, रोजाना 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध की आपूर्ति करती है।

आधा लीटर दूध के पैकेट पर नहीं बढ़े दाम

सोमवार से फुल क्रीम दूध (Full Cream Milk) अब 63 रुपये/लीटर की जगह 64 रुपये/लीटर मिलेगा। वहीं टोकन दूध (Toker Milk) 48 की जगह 50 रुपये प्रति लीटर मिला करेगा। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि फुल क्रीम दूध के आधा लीटर पैकेट के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। जो लोगों को थोड़ी राहत की बात है।

Back to top button