Rohit Sharma ने कटक में शतक जड़ने के बाद आलोचकों के मुंह पर जड़ा तमाचा
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-400.jpg)
Rohit Sharma ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT 2024-25 के तहत खेली गई सीरीज से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। रणजी ट्रॉफी में फेल होने के बाद रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी फ्लॉप रहे। इसके बाद दूसरे वनडे मैच में उन्होंने शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की। शतक जड़ने के बाद रोहित ने क्या कहा आइए जानते हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विनिंग शतक लगाया। इस शतक के बाद उन्होंने अपने मन की बात जाहिर की।
बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान रोहित कह रहे हैं कि कुछ असफलताओं से उनकी बल्लेबाजी का तरीका नहीं बदलेगा और नाकामयाबियों से उबरने के लिए रन बनाने की कोशिश करने का माइंडसेट के साथ खेलना होगा।
Rohit Sharma ने कटक में ODI Hundred जड़ने के बाद क्या कहा?
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) BGT 2024-25 से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया था। रणजी ट्रॉफी में फेल होने के बाद रोहित इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भी फ्लॉप पारी खेलकर लौटे थे। इसके बाद दूसरे वनडे मैच में उन्होंने शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की।
इस शतक के बाद उन्होंने बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में रोहित ने कहा,
“हमें अपना काम करने की जरूरत है। हमारा काम बस वहां जाना और गेम खेलना है। आप जानते हैं कि आज जब आप बिस्तर पर जाओगे तो आपको पता चलता है कि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। यही मायने रखता है”
हित ने साथ ही कहा,
“जब मैं पिच पर खेल खेलने के लिए उतरता हूं तो मैं अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करना चाहता हूं। कभी-कभी ऐसा होता है, कभी-कभी ऐसा नहीं भी हो सकता है। जब तक मैं स्पष्ट हूं मैं क्या करना चाहता हूं। बस इतना ही मायने रखता है और कुछ मायने नहीं रखता है। जब आपने इतने सारे रन बनाए हैं, आपने कुछ सही किया है तो आपको बस उस पर वापस आने की जरूरत है… रन कैसे बनाएं इसकी मानसिकता। यह वास्तव में आसान लगता है लेकिन यह काफी मुश्किल। मेरे दिमाग में यह सिर्फ खेल इंजॉय लेने के बारे में था कि हम किसी भी बाकी चीज से अधिक खेल का आनंद लेने के लिए खेल खेलते हैं।”
Rohit Sharma ने कटक में शानदार शतक जड़ा
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड (IND Vs ENG) के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे वनडे मैच में शतक ठोक आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया। हिटमैन लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले उनकी फॉर्म में वापसी ये एक अच्छा संकेत है।
उन्होंने कटक में 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।