चीन में छात्र ने लोगों पर चाकू से किया हमला, आठ की मौत और 17 से अधिक घायल

पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में शनिवार को कॉलेज परिसर में हुई चाकूबाजी में आठ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हमला यिक्सिंग शहर के वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। चीन में इस सप्ताह नागरिकों पर यह दूसरा हमला है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यिक्सिंग के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी एक बयान में कहा कि हमलावर की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध का नाम शू है जो 21 साल का है। उसको घटनास्थल से पकड़ लिया गया है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

इस वजह से छात्र ने किया लोगों पर हमला

आगे पुलिस ने बताया कि आरोपित छात्र शू परीक्षा में फेल होने के कारण स्नातक प्रमाणपत्र न मिलने तथा इंटर्नशिप के दौरान कम पैसा मिलने की वजह से गुस्से में था। इस वजह से वह स्कूल पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

घायलों का इलाज किया जा रहा है। इस सप्ताह नागरिकों पर यह दूसरा हमला है। चीन के राष्ट्रपति ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया।हाल के महीनों में चीन में नागरिकों पर चाकू से हमले के अलावा कार टक्कर की घटनाएं समय-समय पर होती रही हैं। सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से इन घटनाओं के लिए असंतुष्ट तत्वों को दोषी ठहराया जाता है।

नवंबर में एक स्कूल में चाकू से कर दिया था हमला

12 नवंबर को झुहाई शहर के खेल केंद्र में एक व्यक्ति ने अपनी कार से लोगों की भीड़ को कुचल दिया था। इसमें 35 लोग मारे गए थे जबकि 43 अन्य घायल हुए थे। इस मामले में आरोपित व्यक्ति फैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने कहा कि उसने तलाक के बाद संपत्ति के बंटवारे से असंतुष्ट होकर इस वारदात को अंजाम दिया था। वैसे हाल के महीनों में चीन में कार से कुचलने, नागरिकों पर चाकू से हमले की कई घटनाएं हुई हैं। सुरक्षा अधिकारी अक्सर इन घटनाओं के लिए असंतुष्ट तत्वों को दोषी ठहराते हैं।

Back to top button