बिहार में इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कांटी थाना क्षेत्र के छपरा तरमा एन एच 28 के पास की है। मृतक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के चंदन सिंह उर्फ दीपक (35) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।

घर जाने के क्रम में मारी गोली 
घटना के संबंध में मृतक आईटी इंजीनियर के परिजन का कहना है कि चंदन कुमार हर माह में दो-तीन दिन अपने बैरिया स्थित घर पर आया करते थे और आज भी वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान कांटी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उनको गोली मार दी और मौके से फरार हो गए है। गोली चलते ही वहां आसपास के लोग जमा हो गये और आनफानन में उन्हें इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन में चीख पुकार मच गया है वही इस घटना को लेकर परिजन में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि चंदन कुमार बेहद मृदुभाषी थे और बीते दो साल से पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया प्रखंड कार्यालय में आईटी इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। उनका पैतृक गांव कथैया थाना क्षेत्र में है और शहर के बैरिया में घर बनाए हुए थे।

मृतक का मोबाइल खोज रही पुलिस 
घटना के संबंध में डीएसपी पश्चिम अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में कार्यरत आईटी इंजीनियर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मौके पर से उनकी बाइक और लैपटॉप मिला है, लेकिन उनका मोबाइल फोन गायब है। पुलिस इस मामले में टेक्निकल टीम और अन्य माध्यम से जांच में जुटी हुई है। घटना के कारणों को लेकर परिजन से भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है।

Back to top button