ऑटो रिक्शा में महिला भूली अपनी सोने की चेन, जब ड्राइवर की पड़ी नजर, तो किया ऐसा काम

किराये की टैक्सी या ऑटो रिक्शा में सफर करते वक्त लोगों से अक्सर बड़ी गलती हो जाती है. वो अपना कोई जरूरी सामान गाड़ी में भूल जाते हैं. अब अगर ड्राइवर की इच्छा हुई और उसके अंदर इंसानियत जागी तो वो उसे लौटाने की कोशिश करता है, पर कई बार देखा गया है कि ड्राइवर इतनी मेहनत नहीं करना चाहते, और खुद ही उस सामान को रख लेते हैं. हालांकि, हर व्यक्ति (Auto rickshaw driver return gold chain) एक जैसा नहीं होता. कई लोगों के अंदर इंसानियत होती है, वो दूसरों की मजबूरी का फायदा नहीं उठाते. ऐसा ही बेंगलुरु के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने भी किया.

ट्विटर अकाउंट @NagaraAuto पर हाल ही में गिरीश नाम के एक ऑटो चालक (Bengaluru auto rickshaw driver return gold chain) की कहानी बताई गई है, जिसने इंसानियत और ईमानदारी की मिसाल पेश की है. चित्रा ने खुद इस शख्स का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. चित्रा ने बताया कि वो एक संस्था की फाउंडर हैं जो महिलाओं को ऑटो रिक्शा चलाना सिखाती हैं. चित्रा किसी काम से मैसूर से बेंगलुरु गई थीं. वो जिस ऑटो रिक्शा में थीं, उसमें वो अपनी सोने की चेन भूल गईं. बस फिर क्या था, वो जब मैसूर पहुंचीं, तब उन्हें चेन का ध्यान आया.

Back to top button