थोड़ी देर में पीएम मोदी देगे अंडमान-निकोबार को ये मिलेगी बड़ी सौगात…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अंडमान-निकोबार को एक नई सौगात देंगे. चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक बिछाई गई सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल को आज पीएम देश को समर्पित करेंगे. इसके जरिए अंडमान निकोबार के लोगों को तेज स्पीड इंटरनेट मिल पाएगा, इसके अलावा अन्य सात आइलैंड को भी ये फायदा पहुंचेगा.

जिस फाइबर केबल का आज उद्घाटन होना है, उसका शिलान्यास भी पीएम मोदी ने 2018 में ही किया था. इसके तहत करीब 2300 किमी. लंबी केबल चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर के बीच में बिछाई गई है.

इस क्षेत्र में टूरिज्म की काफी संभावनाएं हैं, लेकिन कनेक्टविटी की कमी हर बार खलती थी. लेकिन अब जब फाइबर केबल की सुविधा पहुंच रही है, तो उम्मीद है कि लोगों को इसकी दिक्कतें नहीं होंगी. बीते दिन ही पीएम मोदी ने अंडमान-निकोबार के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया था.

Back to top button