एक ही कड़ाही में पकाई चार चीज, साथ-साथ हुई तैयार, गर्मी में किचन की गर्मी से मिलेगी राहत!

आज के समय में लोगों के पास समय की काफी किल्लत हो गई है. खाना बनाना एक आर्ट है. अच्छा खाना खाने के लिए आपको घंटों किचन में बिताना पड़ता है. ऐसे में लोग समय की बचत के तरीके ढूंढते रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक युवक का किचन में समय बचाने का ऐसा ही जुगाड़ काफी वायरल हो रहा है. शख्स ने एक ही समय में एक ही कड़ाही में चार अलग-अलग आइटम बना डाले. जिसने भी जुगाड़ का ये वीडियो देखा, उसके तो होश ही उड़ गए.

इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग आराम से कम समय में एक साथ चार चीज बना सकते हैं. युवक ने एक ही कड़ाही में एक ही साथ चार अलग-अलग आइटम बना लिए. उसने एक ही बर्तन में सब्जी के साथ ही साथ दाल, चावल और साथ ही मैगी भी बनाई. इसके लिए उसने बेहद छोटी सी ट्रिक अपनाई. ट्रिक के बाद उसने कड़ाही को चार हिस्सों में बांटा और फिर हर हिस्से में अलग-अलग आइटम पकाने लगा.

आटे से किया जुगाड़
वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे लोग जिन्हें गर्मी के मौसम में घंटों किचन में बिताने में दिक्कत होती है, उनके लिए तो ये जबरदस्त आइडिया है. युवक ने पहले कड़ाही में आटे की मदद से चार खाने बना दिए. इसके बाद अलग-अलग हिस्से में अलग आइटम्स पका लिया. एक पार्ट में उसने सब्जी बनाई. एक में पकाई दाल और तीसरे में बनाए चावल. इसके बाद भी एक हिस्सा बचा रह गया तो उसमें युवक ने मैगी बना डाली. यानी कड़ाही एक और आइटम बने चार.

लोगों को पसंद आया आइडिया
इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों को युवक का जुगाड़ काफी पसंद आया. इसकी वजह से अकेले रहने वाले लोग गर्मी में बड़े आराम से झटपट कई चीजें बनाकर तैयार कर सकते हैं. वहीं इस आइडिया से गैस की भी बचत की जा सकती है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये आइडिया देश से बाहर नहीं जाना चाहिए. सिर्फ इंडियन ही इतना कमाल का जुगाड़ कर सकते हैं.

Back to top button