एक महीने में ही अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने अपने निवेशकों का पैसा किया दोगुना…..

पिछले एक महीने में अपने निवेशकों का पैसा करीब-करीब दोगुना करने वाले मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स में से तीन अडानी ग्रुप के हैं। एक महीने में ही अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने अपने निवेशकों का पैसा करीब-करीब दोगुना कर दिया है। मंगलवार पौने 11 बजे तक अडानी पावर के शेयर का मूल्य एक महीने में 121.80 रुपये से 231.50 रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में इसने 90.23 फीसद की छलांग लगाई। वहीं टाटा ग्रुप की एक कंपनी भी एक महीने में 84 फीसद का रिटर्न दिया है।

कमजोर लिस्टिंग के बाद गजब की उड़ान

दूसरा स्टॉक है अडानी विल्मर। अडानी विल्मर कमजोर लिस्टिंग के बाद ऐसा भागा कि पूछिए मत। अपने लिस्टिंग प्राइस से करी ढाई गुना बढ़ चुके इस स्टॉक ने एक महीने में 74 फीसद रिटर्न दिया है। अभी 11 बजे के आसपास यह स्टॉक 599 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 

टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल का कमाल

एक महीने में ही तगड़ा मुनाफा कमवाने वाले स्टॉक्स में से दूसरा नाम है टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल का। इस टेलीकाम कंपनी ने पिछले एक महीने में 83 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। आज टीटीएमएल का शेयर भाव 108.25 रुपये से 198.75 रुपये पर पहुंच गया है। 

तगड़ा मुनाफा देने वाली कंपनी के शेयरों की लिसट में चौथा नाम है Brightcom Group का। इस कंपी के शेयर एक महीने में 58.35 रुपये से 96.90 रुपये पर पहुंच गए है। इस अवधि में इस स्टॉक ने 66 फीसद का रिटर्न दिया है।

अच्छा मुनाफा कमवाने में एक बार फिर अडानी ग्रुप की कंपनी का ही नाम है। अडानी टोटल गैस ने भी पिछले एक महीने में निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना से अधिक कर दिया है। मंगलवार को यह स्टाक 11 बजे के करीब 2599.80 रुपये पर था और एक महीने पहले इसके एक शेयर की कीमत 1661.85 रुपये थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button