3 सेकंड में तीन देश घूम आई लड़की, झूठ नहीं बिलकुल सच है मामला, हर कोई रह गया हैरान!

घूमने-फिरने के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है. ऐसे लोग देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अक्सर घूमने निकल जाते हैं. देश के किसी भी कोने में घूमने जाने पर कोई पाबंदी नहीं है और ना ही किसी डॉक्युमेंट या परमिट की आवश्यकता है. लेकिन विदेशों में जब हम जाते हैं, तो वहां पर पासपोर्ट से लेकर वीजा तक की आवश्यकता होती है. कई देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है, जिससे सफर थोड़ा आरामदायक हो जाता है. लेकिन कई देशों में पहले वीजा परमिट हासिल करना होता है. ऐसे में अगर आप एक समय में एक साथ दो-तीन देश घूमना चाहते हैं, तो डॉक्युमेंटेशन में ही काफी समय लग जाता है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की 3 सेकंड के अंदर ही तीन देशों को घूम लेती है. पहली बार में ये मामला झूठा लगेगा, लेकिन ये सच है. वीडियो देख आपको भी हैरानी होगी.
लेकिन जेहन में सवाल ये जरूर उठता है कि आखिर कैसे ये संभव है कि कोई तीन सेकंड में तीन देशों की सैर कर लेगा? इसके लिए आपको वीडियो देखना होगा. फिर हम आपको बताएंगे कि कैसे ये संभव हुआ. वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम समरांगी साधु झिलिक (Samrangy Sadhu Jhilik) है. समरांगी ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘आचेन शहर के पास प्रसिद्ध तीन-देशों का पॉइंट.’ दरअसल, इस वीडियो में समरांगी एक ऐसे पॉइंट पर खड़ी हैं, जहां तीन देशों का बॉर्डर मिलता है. वो देश जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम हैं. वो उछल-उछलकर तीन देशों में तीन सेकंड में घूम आती हैं. बता दें कि इस जगह पर किसी भी देश की कोई फौज नहीं है. इसके आधे हिस्से में जर्मनी है, तो बाकी के हिस्से में नीदरलैंड और बेल्जियम. यानी इस बिंदु से आप तीन तरफ तीन देशों में जा सकते हैं.
अब सवाल ये उठता है कि क्या बिना विजा के इन देशों में जाना संभव है? ऐसे में बता दें कि बिल्कुल संभव है. इसके लिए आपको यूरोपियन देश शेंगेन वीजा (Schengen visa) देते हैं. इस विजा के साथ आप यूरोप के 29 देशों को बिना रोक-टोक के घूम सकते हैं. ये सभी 29 देश शेंगेन क्षेत्र का हिस्सा हैं. इसके तहत आप ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, इटली, लातविया, लिकटेंस्टीन, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में जा सकते हैं. इनमें नॉर्वे, स्विट्जरलैंड के अलावा कुछ अन्य देश यूरोप का हिस्सा नहीं है, फिर भी आपको वे शेंगेन वीजा के साथ जाने की अनुमति देते हैं.