2023 में महंगा हो सकता है चारधाम यात्रा का सफर, पढ़े पूरी ख़बर

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा 2023 में समिति चारधाम यात्री किराए में वृद्धि करेगी। किराये में कितनी वृद्धि होगी इसका फैसला 14 फरवरी को टीजीएमओ मुख्यालय में आयोजित विभिन्न परिवहन कंपनियों की बैठक में सर्वसम्मति से लिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक यात्री किराये में 20 प्रतिशत तक वृद्धि करने पर मुहर लग सकती है। समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि बीते साल चारधाम यात्रा में रिकार्ड यात्री आए। लेकिन यात्रा में बसों का संचालन करने वाली रोटेशन समिति की सिर्फ 10 प्रतिशत बसें ही यात्रा पर गई। उन्होंने सरकार से चारधाम यात्रा के पहले चरण में कॉमर्शियल वाहनों के संचालन को प्राथमिकता देने की मांग उठाई है।

Back to top button