IMF इसी महीने पाकिस्तान को दे सकता है 70 करोड़ डॉलर

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ से अगली किस्त के रूप में 70 करोड़ डॉलर मिलने की उम्मीद है। मीडिया में मंगलवार को आए समाचार में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में 11 जनवरी को इस पर चर्चा हो सकती है।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार, वॉशिंगटन स्थित आईएमएफ का बोर्ड मौजूदा तीन अरब अमेरिकी डॉलर के ‘स्टैंड-बाय अरेंजमेंट’ (एसबीए) के तहत पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर की अगली किस्त देने पर विचार-विमर्श करने और संभावित रूप से अंतिम मंजूरी देने के लिए तैयार है।

आगामी बैठकें 8, 10 और 11 जनवरी को निर्धारित

आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड कैलेंडर के अनुसार, आगामी बैठकें आठ, 10 और 11 जनवरी को निर्धारित हैं। अंतिम दिन पाकिस्तान के मामले पर चर्चा होनी है। आईएमएफ समझौते के तहत इसकी कुल राशि तीन अरब डॉलर है, जिसमें से करीब 1.8 अरब डॉलर शेष हैं।

जुलाई में 1.2 अरब डॉलर जारी किया गया था

प्रारंभिक हिस्सा 1.2 अरब डॉलर जुलाई में जारी किया गया था। इस संबंध में आईएमएफ कर्मचारियों और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच एक समझौता नवंबर 2023 में हुआ था।

Back to top button