आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को उमस भरी गर्मी से मिल सकती राहत
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। आईएमडी ने बताया कि राजधानी में आज बारिश होने के साथ ही मौसम का मिजाज बदलेगा। वहीं, सुबह-सुबह आसमान में बादल छाए रहने से मौसम सुहावना बना रहा।
दिल्ली एनसीआर में बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले चार दिन तक बारिश हो सकती है। इस दौरान, कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि पांच से आठ जुलाई तक राजधानी में बारिश होगी। आईएमडी के मुताबिक, तापमान में कमी दर्ज होगी और इन चार दिनों में न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री रहेगा।