IMD ने जारी किया अलर्ट; राजस्थान में आज मावठ, आंधी-ओलावृष्टि की भी चेतावनी

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से मौसम में लगातार बदलाव बना हुआ है। आज गुरुवार को 6 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि उत्तर-पश्चिमी इलाकों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश का दौर इस सप्ताह थमने वाला नहीं है। अगले सप्ताह 26 से 28 जनवरी के बीच एक नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे मावठ की बारिश की संभावना है। कोहरे के कारण कई जिलों में ठंड बनी हुई है।
राजस्थान में गुरुवार को 6 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक के बाद एक नए सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं। इसी कड़ी में अगले सप्ताह एक और सिस्टम प्रभावी होगा, जिससे 26 से 28 जनवरी के बीच मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाने के साथ मावठ की बारिश होने की संभावना है।कोहरे का असर, दिन में भी ठंड
पिछले 24 घंटों में उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू समेत कई जिलों में कोहरे के कारण धूप कमजोर रही, जिससे दिन में भी सर्दी का असर बना रहा।
सर्द हवाओं से राहत, लेकिन ठंड बरकरार
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से उत्तरी हवाओं का प्रभाव कम हुआ है, जिससे सुबह-शाम की कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है। हालांकि, कोहरे के चलते अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। गंगानगर, टोंक, उदयपुर, पिलानी, सीकर, करौली, अलवर और बारां समेत कुछ शहरों में तापमान सिंगल डिजिट में रहा। बुधवार को फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है। एक स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से 26 से 28 जनवरी के बीच कई जिलों में बादल छाने और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
(तापमान 21 जनवरी का डिग्री सेल्सियस में है)
शहर । अधिकतम । न्यूनतम
अजमेर – 25.5 । 9.9
अलवर – 25.2 । 7.6
जयपुर – 25 । 10.6
पिलानी – 23.5 । 6.6
सीकर – 24 । 6.5
कोटा – 25.4 । 9.9
चित्तौड़गढ़ – 27.4 । 8.6
उदयपुर -25 । 8.5
बाड़मेर – 29.6 । 12.8
जैसलमेर – 27.5 । 13.2
जोधपुर -27.5 । 12.8
बीकानेर – 25.3 । 12
चूरू – 23.9 । 7.1
श्रीगंगानगर – 24.4 । 6.5
बारां – 25.1 । 9
जालोर – 28 । 10.5
सिरोही – 23 । 10.3
फतेहपुर – 25.5 । 4.9
करौली – 25.4 । 5.8
दौसा -27 । 6.8
प्रतापगढ़ – 25.2 । 12
झुंझुनूं – 24 । 7.7
पाली – 26.4 7 5.9





