बेहद कमाल का हैं Infinix का ये स्मार्टफोन, खासियत जानकर हो जाओगे हैरान…

इनफीनिक्स ने मार्केट में अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट कुछ दिन पहले लॉन्च हुए Infinix Note 12 Pro 5G का 4G वेरिएंट Infinix Note 12 Pro 4G है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला डिवाइस है। अलीएक्सप्रेस पर फोन की कीमत 199.9 डॉलर (करीब 15,970 रुपये) है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसमें कंपनी 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। 

इनफीनिक्स नोट 12 प्रो 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इनफीनिक्स का यह फोन 6.7 इंच के फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है, जो 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें कंपनी प्रोसेसर के तौर पर 6nm मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 

इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी और एक 2 मेगापिक्सल का टर्शिअरी  कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के  लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी  33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस की बात करें तो इनफीनिक्स का यह 4G डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड कंपनी के XOS 10.6 पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए इस फोन में डीटीएस ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन्स के साथ एनएफसी भी मिलता है।  

Back to top button