घर पर ही बनाए मटका मलाई कुल्फी, स्वाद ऐसा आ जाएगा मजा..

गर्मियों ने दस्तक दे दी हैं जिसके आगमन के साथ ही घरों में ऐसे व्यंजन बनाए जाते हैं जो स्वाद में ठंडक देने के साथ ही शरीर को भी ठंडक प्रदान करें। खासतौर से गर्मियां शुरू होते ही आइसक्रीम और कुल्फी का दौर शुरू हो जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए मटका मलाई कुल्फी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद हार किसी का दिल जीत लेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में…
आवश्यक सामग्री
दूध – 2 कप
क्रीम – 1 कप
कंडेन्सड मिल्क – 1 कप
इलाइची पाउडर – 1/2 टी स्पून
मिक्स ड्राई फ्रूट – 1/4 कप
केसर – 10-15 धागे