‘मैं बहुत हॉट हूं!’ साइबर ठग ने किया फोन, लड़की ने सिखाया ऐसा सबक, अब कॉल करने से पहले दस बार सोचेगा!

आजकल साइबर ठगी के मामले इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि लोगों को बहुत सतर्क होकर अनजान लोगों का फोन उठाना पड़ता है क्योंकि दूसरी तरफ से बोलने वाला व्यक्ति कौन है, ये समझ ही नहीं आता. ठगी के तरीके समय-समय पर बदलते जाते हैं और उनसे बचने के लिए आपको हमेशा अपना दिमाग खोलकर अनजान लोगों से बातें करनी चाहिए. हाल ही में एक लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो एक साइबर ठग (Girl trolled scammer viral video) से बातें करती नजर आ रही है. शख्स ने उससे पैसे ऐंठने के लिए फोन किया था, पर लड़की ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि अब वो दोबरा किसी को कॉल करने से पहले 10 बार सोचेगा!

इंस्टाग्राम यूजर ज़ार एक कंटेंट क्रिएटर और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. वो अक्सर फनी वीडियोज को ऑनलाइन पोस्ट करती हैं. पिछले साल नवंबर में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने एक स्कैमर को ऐसा मूर्ख बनाया कि उसका सिर चकरा गया. जारा को एक स्कैमर ने कॉल किया और खुद का नाम एंडर्सन पार्कर बताया. शख्स ने खुद को आयरलैंड का नागरिक बताया पर उसके बोलने के तरीके से साफ पता चल रहा था कि वो भारतीय है. वो बताता है कि वो ग्लोबल सर्विसेज नाम की कंपनी में काम करता है.

ठग को लड़की ने बनाया बेवकूफ
ज़ार समझ जाती हैं कि वो उन्हें ठगने के लिए कॉल कर रहा है, इस वजह से वो उसको रिझाने लगती हैं और रोमैंटिक अंदाज में बातें करने लगती हैं. शख्स ने बताया कि उसके पास 10 हजार डॉलर (8 लाख रुपये) हैं जिसे वो ज़ार को गिफ्ट करना चाहता है. उसने ज़ार से उसका सोशल सिक्योरिटी नंबर मांगा और साथ ही उसका क्रेडिट कार्ड नंबर भी मांग लिया. ये सुनते ही ज़ारा ने अपने मजाक को आगे बढ़ाया और इमोशनल होकर बोलीं कि आयरलैंड के लोग कितने अच्छे होते हैं. जारा उससे बताती हैं कि उनकी लाइफ में बहुत सी समस्याएं हैं. उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें किसी दूसरी लड़की के लिए छोड़ दिया, पर वो खुद बहुत हॉट हैं. वो कहती हैं कि वो अपनी फोटो उस शख्स को भेजना चाहती हैं. वो शख्स से उसका ईमेल मांगती हैं. तो शख्स कहता है कि ये सुनकर दुख हुआ, पर आप अपना सोशल सिक्योरिटी नंबर और क्रेडिट कार्ड नंबर दीजिए. जार दोबारा ईमेल एड्रेस मांगती है तो शख्स कहता है कि वो शादीशुदा है. वो कहती हैं कि वो नागरिक हैं, वो उस शख्स को ग्रीन कार्ड दिलवा सकती हैं. शख्स अपनी ईमेल आईडी बता देता है. लड़की समझ जाती है कि शख्स का नाम गुरविंदर है, जो एक भारतीय नाम है. फिर वो उससे बॉलीवुड गाना गाने को कहती है, तो शख्स वो भी सुनाने लगता है.

Back to top button