आईआईटी आईएसएम धनबाद में दो हजार छात्रों के लिए तैयार नए हॉस्टल का नाम एक्वामरीन होगा..
आईआईटी आईएसएम धनबाद में दो हजार छात्रों के लिए तैयार नए हॉस्टल का नाम एक्वामरीन होगा। दो दौर की वोटिंग के बाद सबसे अधिक वोट एक्वामरीन नाम को मिला। पहले इंस्टाग्राम पर उसके बाद गूगल फॉर्म के माध्यम से वोटिंग की गई। इसमें छात्रों व पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। सबसे अधिक सुझाए गए चार नामों एक्वामरीन, गार्नेट, जिरकोन व पर्ल में से एक्वामरीन को सबसे अधिक वोट मिला। आईआईटी धनबाद में नए हॉस्टल का नाम एक्वामरीन होगा। दो दौर की वोटिंग के बाद सबसे अधिक वोट एक्वामरीन नाम को मिला। पहले इंस्टाग्राम पर उसके बाद गूगल फॉर्म के माध्यम से वोटिंग की गई।
नवनिर्मित हॉस्टल मछली जैसी संरचना वाला है। हॉस्टल का एरियल व्यू शानदार है। ऊपरी मंजिल से शहर का शानदार दृश्य दिखता है। जानकारों का कहना है कि दो हजार की क्षमता वाला ब्वॉय हॉस्टल को अगस्त से शुरू होने वाले नए सत्र से प्रारंभ किया जाएगा। आईआईटी धनबाद में अब छात्र-छात्राओं को जगह की कमी नहीं होगी। ओपेल हॉस्टल में अब नए सत्र से लड़कों के बदले लड़कियां रहेंगी।