IIT दिल्ली की थाली देख लोगों के उड़ गए होश, यूजर चौंका और बोला…

IIT दिल्ली देश के टॉप संस्थानों में से एक है, जहां एडमिशन मिलना बड़ी उपलब्धि माना जाता है। स्टूडेंट वर्षों से मेहनत करते हैं ताकि इस खूबसूरत कैंपस और इसकी बेहतरीन पढ़ाई व सुविधाओं का हिस्सा बन सकें।
आईआईटी में पढ़ाई करना देश के लाखों स्टूडेंट्स का सपना होता है। हर कोई चाहता है कि उसे किसी टॉप IIT में एडमिशन मिले, क्योंकि यहां की पढ़ाई, प्लेसमेंट और कैंपस लाइफ तीनों ही शानदार मानी जाती हैं। आईआईटी के कैंपस में लाइब्रेरी हो, जिम हो, होस्टल हो या मेस, सारी सुविधाएं एकदम अच्छी क्वालिटी की मिलती हैं। इसी वजह से लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसे बड़े संस्थान में स्टूडेंट्स को खाना कैसा मिलता है। इसीलिए आज बात करते हैं IIT दिल्ली के फूड और मेस सिस्टम के बारे में। तो आइए जानते हैं।
वर्षों तक तैयारी करते हैं स्टूडेंट
IIT दिल्ली देश के सबसे बेहतरीन IITs में गिना जाता है। यहां एडमिशन पाना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होती है। स्टूडेंट वर्षों तक तैयारी करते हैं ताकि वे इस कैंपस का हिस्सा बन सकें। कैंपस देखने में बहुत सुंदर है और रहने–खाने की सुविधाएं भी काफी बेहतर हैं। इसी कैंपस लाइफ से जुड़ी कई बातें सोशल मीडिया पर भी लोग शेयर करते रहते हैं।
कंटेंट क्रिएटर ने साझा किया वीडियो
इसी तरह यूट्यूब पर सोनल खोलवाल नाम की एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो अपने चैनल पर IIT दिल्ली की लाइफस्टाइल के बारे में वीडियो बनाती हैं। उनके चैनल का नाम सोनल खोलवाल है और वे लगातार यहां के होस्टल, पढ़ाई, मेस और रोजमर्रा की लाइफ से जुड़े अनुभव शेयर करती रहती हैं। उनके एक वीडियो में उन्होंने खास तौर पर IIT दिल्ली के मेस का खाना दिखाया है और बताया है कि यहां के स्टूडेंट्स को दिनभर में क्या मिलता है।
IIT दिल्ली के मेस के बारे में खोले राज
सोनल बताती हैं कि IIT दिल्ली में ब्रेकफास्ट रोज बदलता रहता है। हर दिन सुबह कुछ नया परोसा जाता है ताकि स्टूडेंट्स बोर न हों। उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि जिस दिन वे वीडियो शूट कर रही थीं, उस दिन नाश्ते में मेदु वड़ा, सेवइयां और बनाना शेक था। दोपहर के खाने में पूरी के साथ काले चने की सब्जी, रायता और सैलेड मिला। सोनल का कहना है कि IIT दिल्ली की मेस में सैलेड लगभग हर दिन मिलता है और यह मेन्यू का जरूरी हिस्सा होता है। रात के खाने में उस दिन दाल मखनी, चपाती, मिर्ची, चाट पपड़ी और जलेबी परोसी गई थी। उनके मुताबिक यहां का मेन्यू हर दिन बदलता रहता है, चाहे वह नाश्ता हो, लंच हो या डिनर। शाम का स्नैक्स भी मिलता है, लेकिन उसके लिए स्टूडेंट्स को अलग से पैसे देने होते हैं। मेस का खाना सस्ता भी है और क्वालिटी भी अच्छी होती है, इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट्स यहां का खाना आराम से खा लेते हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
सोनल का यह वीडियो काफी वायरल हो गया। उनके इस वीडियो पर करीब 4 लाख 35 हजार व्यूज आ चुके हैं। लगभग 18 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है और 68 लोगों ने कमेंट भी किए हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों के मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिले। किसी ने लिखा कि IIT में खाने के लिए ही एडमिशन ले लूंगा। किसी ने कहा कि फूड तो वाकई कमाल का लग रहा है। सोनल के बाकी वीडियो भी अक्सर लाखों में देखे जाते हैं। वे सिर्फ IIT दिल्ली ही नहीं, बल्कि कॉलेज लाइफ, JEE की तैयारी और स्टूडेंट लाइफ से जुड़े कई टॉपिक कवर करती हैं।





