IIT इंदौर, मध्य प्रदेश में आई वैकेंसी

IIT इंदौर, मध्य प्रदेश- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ऑफिसर, इंजीनियर, नर्स एवं अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता – 10 वीं / डिप्लोमा / स्नातक डिग्री / पीजीडीसीए / इंजीनियरिंग डिग्री / एमबीबीएस डिग्री / मास्टर डिग्री + 2-8 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन देखें
पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 25 पद
रिक्त पदों का नाम – पोस्ट – 9,12,13 हेतु एक्सपीरियंस आवश्यक नहीं है
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी में होने वाली भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई
1. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Administrative Officer)
2. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Assistant Executive Engineer)
3. असिस्टेंट आईटी ऑफिसर (Assistant IT Officer)
4. मेडिकल ऑफिसर – फीमेल (Medical Officer – Female)
5. सर्वर प्रोग्रामर (Server Programmer)
6. असिस्टेंट प्लेसमेंट ऑफिसर (Assistant Placement Officer)
7. स्टाफ नर्स (Staff Nurse)
8. मैनेजर (Manager)
9. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (Junior Hindi Translator)
10. टेक्निकल असिस्टेंट – एकेडमिक इंफ्रास्ट्रक्चर (Technical Assistant – Academic Infrastructure)
11. डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager)
12. डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager)
13. लैब इन-चार्ज / ऑफिस इन-चार्ज (Lab In-charge / Office In-charge)
14. ऑफिसर – स्टूडेंट्स एक्टिविटीज़ एंड फैसिलिटीज़ (Officer – Students Activities and Facilities)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 23-06-2017 को शाम 05:00 PM तक
हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि एवं समय – 30-06-2017 को शाम 05:00 PM तक
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 26-05-2017 के अनुसार 45 (पोस्ट – 1-5,14) / 40 (पोस्ट – 6-9) / 35 (पोस्ट – 10-13) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं .
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.
सैलरी कितनी मिलेगी – विज्ञापन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1-5 – 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 6 – 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 7,8,9 – 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 10 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 11 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 12 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,000 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 13 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,800 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 14 – 50,000-70,000 /- रुपये
अधिक जानकारी के लिए लिंक –
http://academic.iiti.ac.in:8080/Administration/Non%20Teaching%20Posts%20May%202017.pdf