IFFM 2017 में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाली पहली महिला अभिनेत्री बनीं ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन मेलबर्न के भारतीय फिल्म समारोह (आईएफएफएम) में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाली पहली महिला अभिनेत्री बन गई हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखें… इन तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बच्चन भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए दिखाई दे रही हैं

यह भी पढ़ें: सनी के नए आइटम नंबर के शूट की तस्वीरें हो रही हैं वायरल!
ध्वज फहराने के बाद ऐश्वर्या देश के राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट करती भी नजर आईं. अपनी मां की तरह आराध्या भी ध्वज को सैल्यूट करती नजर आईं.

ऐश्वरा का व्हाइट कलर का उनका ऑटफिट उनके ऊपर काफी सूट कर रहा है.

अपनी मां की तरह ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी ठीक उनके ही जैसी आउटफिट में नजर आ रही हैं.
फिल्म ‘ऐ दिल है मुस्किल’ की इस स्टार ने मेलबर्न को इस तरह के सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और कहा, “मेलबर्न को बहुत सारा धन्यवाद. 70वें स्वतंत्रता दिवस का ये जश्न मेरे और मेरी प्यारी आराध्या के लिए हमेशा एक सुंदर स्मृति के तौर पर यादगार बन जाएगा.”