अगर लाइफ पार्टनर में हैं ये 5 आदतें, तो समझ लीजिए अब उसे आपके करेक्टर पर होने लगा है शक

जीवन में एक लाइफ पार्टनर ही सबकुछ होता है। जिंदगी में दुखों का पहाड़ सामने आता है या खुशियों की लहर तब एक लाइफ पार्टनर ही आपका सहारा होता है। आप अपनी हर छोटी और बड़ी बात उसे बिना किसी डर के कह सकते हैं। लेकिन अगर लाइफ पार्टनर ही आपके ऊपर शक करने लगे तो यह जीवन को पूरी तरह से नीरस बना देता है।

जिंदगी में एक अच्छे साथी का होना बहुत ही अहम है। अगर आपका लाइफ पार्टनर बेहद सुलझा हुआ और केयरिंग है तो आपकी जिंदगी सरल हो जाती है। लेकिन अगर आपका पार्टनर गुस्सैल, झगड़ालू और आपके ऊपर शक करने वाला है तो यह जिंदगी का सबसे बड़ा दुख लगता है।

एक अच्छे जीवन को बिताने के लिए अच्छा पार्टनर होना या मिलना भी बहुत जरूरी है। अगर आपका पार्टनर भी आपको लेकर इस तरह का बर्ताव कर रहा है तो आपको समझ लेना चाहिए उसे आपको लेकर पूरा भरोसा नहीं है और वह आप पर शक कर रहा है।

आपके फोन और कंप्यूटर की जासूसी करना
यदि आपका पार्टनर आपके फोन और कंप्यूटर की जासूसी करता है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह आपके ऊपर शक कर रहा है। लगातार आपके फोन को चेक करना, आपके पर्सनल या ऑफिस मेल को चेक करना यह उसके शक करने की प्रवृत्ति को जाहिर करता है। ऐसे में आपको उससे इस मामले में पर खुलकर बात करनी चाहिए।

आपके हर कदम की निगरानी करना
आपका पार्टनर आपके हर कदम की निगरानी करता है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह आपके ऊपर शक कर रहा है। आप बाहर कहां जा रही हैं, ऑफिस से वापस लौटते हुए आप कहा रूकते हैं या फिर घर का जरूरी सामान ले जाने के लिए भी जब आप बाहर जाते हैं तो वह आप पर नजर रखता है तो यह कााफी चिंतित करने वाली बात है।

आपके बारे में पूछताछ करना
यदि आपका पार्टनर आपके दोस्तों और परिवार के सदस्यों से आपके बारे में पूछताछ करता है, तो यह इस बात की ओर इशारा करना है कि उसे आपको लेकर पूरा भरोसा नहीं है। ऐसा करके कहीं न कही वह आपके ऊपर शक करके आपके रिश्ते को कमजोर कर रहा है।

हर बात को लेकर चिंतित रहना
अगर आपका पार्टनर आपके साथ होने वाली हर बात को लेकर चिंतित रहता है। चिंतित होना कई बार अच्छी बात हो सकती है, लेकिन आपकी हर छोटी बात को लेकर वह चिंतित हो रहा है। मसलन आपको रॉन्ग नंबर से कॉल भी आ रही है और आपका पार्टनर इस बात को लेकर भी चिंतित है तो यह इस और इशारा करता है कि रिश्ते में भरोसे की कमी है।

बहस करना और आपको दोषी ठहराना
आपका पार्टनर आपके साथ बहस करता है और आपको दोषी ठहराता है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह आपके ऊपर शक कर रहा है। हर छोटी बात पर बहस करना और फिर आपको ही दोषी ठहराना किसी भी हद तक ठीक नहीं। ऐसा करने से रिश्ते में दरार आ सकती है। यदि आप इनमें से किसी भी आदत को अपने पार्टनर में देखते हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप उनसे बात करें और अपनी चिंताओं को व्यक्त करें

Back to top button