अगर आप भी बेल्ट लगाने के हैक्स की तलाश में है, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ हैक्स,

हैक्स की तलाश में

इसकी वजह से लुक काफी खराब लगता है। ऐसे में अगर आप भी बेल्ट लगाने के हैक्स की तलाश में है, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ हैक्स, जिससे न सिर्फ आप बेल्ट को आसानी से एडजेस्ट कर सकते हैं।कई गर्ल्स को बेल्ट लगाने में काफी दिक्कत होती है। इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि बेल्ट लगाने से पेट थोड़ा मोटा दिखने लगता है। इसकी वजह से लुक काफी खराब लगता है। ऐसे में अगर आप भी बेल्ट लगाने के हैक्स की तलाश में है, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ हैक्स, जिससे न सिर्फ आप बेल्ट को आसानी से एडजेस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप अगर बेल्ट के लिए कोई ऑप्शन या रिप्लेसमेंट की तलाश में हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे। 

रिबन 
जी हां, आपने सही पढ़ा। रिबन भी आपके ट्राउजर को होल्ड करने के लिए अच्छा ऑप्शन है। आपको चौड़ा सिल्क रिबन लगाना है, जिससे आपका पेट भी मोटा नहीं लगेगा और ट्राउजर भी फिट रहेगा। 


मैटल बेल्ट 
मेटल बेल्ट भी अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको कई स्टाइलिश पैटर्न, डिजाइन मिलेंगे। आप अपनी ड्रेस के हिसाब से चेन वाली बेल्ट या मोतियों वाली बेल्ट खरीद सकती हैं। 


बेल्ट को साइड में मोड़े 
आपको बेल्ट को लगाकर इसके buckle को साइड की तरफ कर ट्विस्ट कर देना है। इससे पेट की सामने की तरफ आपको मोटा भाग नहीं दिखेगा। 


DIY बेल्ट 
आप खुद से भी बेल्ट बना सकते हैं। इसके लिए आप कोई फ्रैबिक लेकर इसमें हुक, बटन लगाकर बेल्ट तैयार कर सकते हैं। आप चाहें, तो दोनों तरफ से स्टाइलिश तरीके से बांधने वाली बेल्ट भी बना सकते हैं। टाई अप ट्राउजर 
आपको अगर बेल्ट नहीं लगानी है, तो आप हाई वेस्ट टाई अप ट्राउजर भी ट्राई कर सकते हैं। इससे आपको इनबिल्ट बेल्ट मिलेगी, जिसे आपको बांधने की जरूरत भी नहीं है।  

Back to top button