कहीं आपका Aadhar डाटा असुरक्षित तो नहीं, ऐसे करें अपनी डिटेल्स लॉक, देखें वीडियो

क्या आपको पता कि आप आधार कार्ड के लिए दी गई अपनी बॉयोमेट्रिक डिटेल्स लॉक कर सकते हैं? नहीं तो हम यहां आपको बताने जा रहे एक आसान तरीका जिससे आपनी बॉयोमेट्रिक डिटेल्स को तब तक के लिए लॉक कर सकते हैं जब तक कि कोई इनका काम न हो।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सोशल मीडिया में 12 अंकों आधार नंबर के बारे में कुछ निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार आप अपना अति संवेदनशील डाटा जैसे, फिंगरप्रिंट, आंख की पुतली की फोटो आदि की जानकारियां लॉक कर सकते हैं।
एक वीडियो शेयर करते हुए आधार प्राधिकरण ने बॉयोमेट्रिक डिटेल्स लॉक करने की स्टेप दर स्टेप जानकारी साझा की है।
Paytm अब बेचेगा इंश्योरेंस प्रोडक्ट, 3 साल के लिए मिलेगा लाइसेंस…
इस वीडियो में कहा गया है कि आप अपनी इन सूचनाओं को यदि निकट भविष्य में नहीं यूज करना चाहते तो आप इन्हें लॉक कर सकते हैं। सूचनाएं लॉक करने का यह काम यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर यहां दिए एक लिंक में कर सकते हैं।
यहां यूआईडीएआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि आधार की सूचनाएं कैसे लॉक की जा सकती हैं-
How to Lock your Biometrics in Aadhaar? For the process please see – https://t.co/gyvpRWT59m pic.twitter.com/a8W7TJdJqj
— Aadhaar (@UIDAI) 25 August 2017