कुर्ती पहनकर कम लगती है हाइट तो खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
शायद ही कोई महिला ऐसी होगी, जिसे कुर्ती पहनना पसंद नहीं होगा। महिलाएं घर से लेकर दफ्तर तक में कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। इसकी वजह है कि कुर्ती काफी आरामदायक होती है। आप जगह के हिसाब से कुर्ती के साथ प्लाजो, पैंट, लैगिंग्स या फिर जींस कैरी कर सकती हैं। हर किसी के साथ कुर्ती का अलग ही लुक सामने आता है। ऑनलाइन शॉपिंग बेवसाइट से लेकर ऑफलाइन बाजारों तक में आपको हर रंग, पैटर्न और प्रिंट की कुर्तियां मिल जाएंगी।
अगर आप चाहती हैं कि कुर्ती पहनकर आपको भी परफेक्ट लुक मिले तो इसे खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। खासतौर पर जिन लड़कियों की हाइट कम है उन्हें तो कुर्ती खरीदते वक्त कुछ बातों को जहन में अवश्य रखना चाहिए, क्योंकि सही कुर्ती उन्हें लंबा दिखाने का काम करती है। ऐसे में यदि आप गलत टाइप की कुर्ती पहनेंगी, तो जाहिर है कि आपकी हाइट कम दिखेगी। इसी के चलते आप भी कुर्ती खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें, ताकि आपकी हाइट कम न दिखे।
लंबाई
कुर्ती खरीदते वक्त उसकी लंबाई का खास ध्यान रखें। अक्सर महिलाओं को लगता है कि लंबी लेंथ वाली कुर्ती में उनकी हाइट ज्यादा लगेगी। जबकि ऐसा नहीं है। हमेशा सिर्फ घुटनों या उसके ऊपर तक की कुर्ती ही आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगी। इसमें आपकी हाइट भी ज्यादा दिखेगी।
फिटिंग
अगर आप ढीली-ढाली कुर्ती पहनकर जाएंगी, तो आपकी लंबाई कम दिखेगी। ऐसे में हमेशा फिटेड या बॉडी-हगिंग कुर्ती ही अपने लिए खरीदें। ये आपके फिगर को भी परफेक्ट दिखाने का काम करती है।
स्ट्राइप्स
अगर हाइट कम है तो हमेशा वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली कुर्ती चुनें। वर्टिकल लाइनें आपकी हाइट को बढ़ाकर दिखाती हैं। अगर आप हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स वाली कुर्ती पहनेंगी तो आपकी हाइट अवश्य ही कम लगेगी।
स्लीव्स
हमेशा शॉर्ट स्लीव्स या 3/4th स्लीव्स वाली कुर्ती पहनें। इससे आपके हाथ लंबे दिखते हैं। जबकि फुल स्लीव्स आपकी हाइट को और भी कम दिखा सकती हैं।
रंग
कुर्ती खरीदते वक्त इसके रंग का ध्यान अवश्य रखें। आपको अपने लिए हमेशा मोनोक्रोमैटिक या डार्क रंगों का चुनाव ही करना चाहिए। यह आपकी बॉडी को स्लिम और लंबा दिखाने में मदद करता है।
प्रिंट्स
यदि आपने बड़े-बड़े प्रिंट वाली कुर्ती खरीदी है तो इससे आपकी हाइट कम दिखेगी। ऐसे में हमेशा छोटे प्रिंट्स वाली कुर्ती चुनें। ताकि कुर्ती में आपकी हाइट ज्यादा दिखे।