अगर तुम्हे भी चाहिए पॉपुलैरिटी, तो शादीशुदा एक्टर से डेट करो डेट- रिचा चड्ढा

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस और फेम पाने के लिए दी जाने सलाह का खुलासा किया है.अगर तुम्हे भी चाहिए पॉपुलैरिटी, तो शादीशुदा एक्टर से डेट करो डेट- रिचा चड्ढा

रिचा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी पाने के लिए आउटसाइडर्स को एक्टर्स और क्रिकेटर्स को डेट करने के लिए कहा जाता है. रिचा ने खुलासा किया कि उन्हें भी अपने स्ट्रगल के दिनों में ऐसी ही कुछ सलाह दी गई थी. उन्होंने कहा, जब मैं इंडस्ट्री में आई तो एक PR ने मुझसे कहा, इस एक्टर को मैसेज करो और इसके साथ डेट पर जाओ. मैंने कहा, वह शादीशुदा है. जिसके बाद उस शख्स ने कहा, तुम इस क्रिकेटर को मैसेज क्यों नहीं भेजती. यह आपके करियर के लिए बेहतर होगा. आपकी पब्लिक और PR इमेज के लिए भी अच्छा रहेगा.

रिचा ने अपने करियर की शुरूआत दिबाकर बनर्जी की फिल्म ओए लकी लकी ओए से की थी. जिसके बाद उन्हें अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम करने का मौका मिला.

 

अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए रिचा का कहना है कि आउटसाइडर होने की वजह से हमें कोई सही सलाह देने वाला नहीं होता है. शुरूआती दिनों में हमारे पास खुद को ग्रूम करने का कोई प्लान नहीं होता. जब मैं गैग्स ऑफ वासेपुर कर रही थी तब मेरे पास मैनेजर और स्टाइलिस्ट नहीं थे. मैं पार्टी में जाने से पहले जुहू के एक मॉल में जाकर कपड़े खरीदती थी और वहीं से मेकअप करवाकर पार्टी में जाती थी.

रिचा आगे कहती हैं, हमें ये बताने वाला नहीं होता कि क्या करना है और क्या नहीं करना. कौन सी फिल्म आपके लिए सही होगी. आपको अपना रास्ता खुद ही चुनना पड़ता है.

ये भी पढ़े: प्रियंका को लगा बड़ा झटका- अब उनकी जगह ऐश्वर्या राय बनेंगी शहनाज हुसैन, ये है वजह

रिचा चड्ढा अपनी फिल्म जिया और जिया का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इसमें उनके साथ कल्कि कोचलिन भी हैं. दोनों का नाम फिल्म में जिया और जिया है. यह 27 अक्टूबर को रिलीज होगी. वैसे कल्कि और रिया असल जिंदगी में भी एक दूसरे के साथ अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button